हल्द्वानी
दुष्कर्म के आरोपी को मेडिकल के लिए लाया गया हल्द्वानी, कोर्ट ले जाते समय अधिवक्ताओं ने किया हमला
हल्द्वानी। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय उस्मान को गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हल्द्वानी स्थित बेस अस्पताल मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश करने ले जाया गया, जहां अधिवक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उसका विरोध किया और हमला करने की कोशिश की।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, वनभूलपुरा एसओ समेत पीएसी और सिविल पुलिस की भारी तैनाती के बीच आरोपी को दोपहर 12 बजे अस्पताल लाया गया। पुलिसकर्मियों की निगरानी में उसे अस्पताल के एक कमरे में ले जाकर मेडिकल प्रक्रिया कराई गई, जिसमें करीब आधा घंटा लगा। पूरे समय पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती।
मेडिकल के बाद आरोपी को सुरक्षा घेरे में कोर्ट परिसर लाया गया, लेकिन जैसे ही वहां उसकी मौजूदगी की भनक अधिवक्ताओं को लगी, उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ अधिवक्ताओं ने आरोपी पर हमला करने की कोशिश की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली और आरोपी को सुरक्षित पॉक्सो कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के बाद जजी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पूरे घटनाक्रम से कोर्ट परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने हालात पर नियंत्रण रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
