अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
एनडीए में असफलता के बाद छात्र ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी पिस्टल से दी जान
पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में गुरुवार तड़के 19 वर्षीय छात्र गर्वित डसीला ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में असफल हुआ था और तनाव में बताया जा रहा था। गर्वित, डीडीहाट नगर के समीप गोलथल हाटथर्प निवासी दीपक डसीला का पुत्र था, जो एक ए क्लास ठेकेदार हैं।
गर्वित ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और पिछले एक वर्ष से दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। एनडीए परीक्षा का परिणाम 28 अप्रैल को घोषित हुआ था, जिसमें सफलता न मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में आ गया था। आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही वह अपने माता-पिता के साथ घर लौटा था।
गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। दूसरी चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो गर्वित का खून से लथपथ शव देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से चार पन्नों का अंग्रेज़ी में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने परीक्षा में असफलता को आत्महत्या का कारण बताया है।
सीओ डीडीहाट केएस रावत ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। गर्वित का छोटा भाई भी सैनिक स्कूल में अध्ययनरत है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
