अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
सांप्रदायिक उन्माद से असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है भाजपा: उपपा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्राकृतिक संसाधनों की लूट जैसे बुनियादी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर रही है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने शनिवार को अल्मोड़ा बंद के बाद जारी एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल रही है।
उपपा ने प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म और हत्याओं के मामलों का हवाला देते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, हरिद्वार-बहादराबाद गैंगरेप, लालकुआं दुग्ध संघ और सल्ट में हुए जघन्य अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी वीवीआईपी को बचाने की भरसक कोशिश की और मामले की सीबीआई जांच के विरोध में निचली अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी कर अपने असली चरित्र को उजागर किया।
पी.सी. तिवारी ने नैनीताल में हालिया घटनाओं की भी कड़ी आलोचना की, जहां भाजपा समर्थकों द्वारा निर्दोष दुकानदारों के साथ अभद्रता व मारपीट कर दहशत का माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा कि एक समुदाय विशेष को निशाना बनाना और न्याय की आवाज़ उठाने वालों के खिलाफ हिंसक रवैया अपनाना राज्य की लोकतांत्रिक भावना के लिए खतरा है।
उपपा ने आरोप लगाया कि भाजपा एक सुनियोजित साजिश के तहत समाज में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है ताकि जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके। पार्टी ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे भाजपा की इस नीति को समझें, सजग रहें और एकजुट होकर इसका विरोध करें ताकि लोकतंत्र, न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।
