उधमसिंह नगर
काशीपुर बवाल: आरोपियों की तलाश तेज, अतिक्रमण पर बुलडोजर की दहशत
काशीपुर। जुलूस के दौरान हुए बवाल के बाद काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में पुलिस और प्रशासन की सख्ती जारी है। एक ओर पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, वहीं नगर निगम और प्रशासन की टीमें अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटी हैं। इससे इलाके में बुलडोजर की दहशत फैल गई है।
रविवार की रात बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया था। उपद्रवियों ने वर्दी फाड़ दी थी और पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए थे। इस मामले में एसएसआई अनिल जोशी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर पुलिस अब तक 12 उपद्रवियों की पहचान कर चुकी है। इनमें से पूर्व सपा नेता नदीम अख्तर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि पांच चिह्नित आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर उनकी तलाश कर रही हैं।
उधर प्रशासन आरोपियों के मकानों और संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच कर रहा है। खसरा-खतौनी और मकान के नक्शे की वैधता परखने के लिए कागजात खंगाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर अवैध निर्माण की पुष्टि होती है तो बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है।
नगर निगम ने पहले ही नालियों पर बने करीब 200 अतिक्रमण तोड़ दिए हैं। मंगलवार को लगभग 60 लोगों ने स्वयं ही अपने अतिक्रमण ढहा दिए। इससे साफ है कि प्रशासन की कार्रवाई से मोहल्ले में खौफ का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि बवाल में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
