हरिद्वार
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुए मुख्यमंत्री: एटीएस तैनात, सत्यापन और प्रतिबंधों के सख्त निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान आतंकवादी खतरों को देखते हुए एटीएस और विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की तोड़फोड़, उपद्रव या अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने यात्रा मार्ग में पड़ने वाले शिविरों, धर्मशालाओं, होटलों में कार्यरत लोगों, वॉलंटियर्स और ठहरने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ियों को लाठी, डंडे, नुकीली वस्तुएं आदि लेकर चलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा। यात्रा मार्गों पर शराब, मादक पदार्थ और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिजली, पानी, चिकित्सा जैसी आधारभूत सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
