हल्द्वानी
कालू सिद्ध मंदिर में सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना, नवनिर्मित परिसर का किया निरीक्षण; मंदिर प्रवेश को लेकर भाजपा नेताओं और पुलिस में तीखी बहस
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सीएम ने नवनिर्मित मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही सीएम मंदिर पहुंचे, परंपरागत वेशभूषा में कलश लेकर आई महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर समिति अध्यक्ष एवं पीठाधीश महंत कालू गिरी महाराज और महंत त्रिवेणी गिरी महाराज ने उन्हें रुद्राक्ष माला पहनाकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर में छत्र चढ़ाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूजन आचार्य डॉ. भुवन चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में 16 आचार्यों की टीम ने पूजा संपन्न कराई। इस दौरान मंदिर में आध्यात्मिक माहौल रहा।

मुख्यमंत्री के साथ सांसद अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर ‘डब्बू’, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, दिनेश आर्य, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, पार्षद प्रेम बेलवाल, कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा और नगर आयुक्त ऋचा सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हालांकि इस बीच मंदिर परिसर में उस वक्त हल्का विवाद भी देखने को मिला जब पूजा के दौरान एक दर्जा राज्य मंत्री मंदिर परिसर में प्रवेश करने लगीं, तो सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस घटना को लेकर दूसरे वरिष्ठ नेता को पुलिस और प्रशासन के रवैये के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई।
वहीं, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट की पुलिस अधिकारियों से इस घटना को लेकर तीखी बहस भी हो गई। चंदन बिष्ट ने सीएम धामी को भी इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। मुख्यमंत्री धामी ने नवनिर्मित मंदिर परिसर की व्यवस्था की भी सराहना की और इसे श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र बताया।
