नई दिल्ली
गूलरभोज में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक से अर्थिंग पत्तियां बरामद
गूलरभोज। ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज रेलवे स्टेशन के पास बड़ी रेल दुर्घटना की साजिश को रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने समय रहते विफल कर दिया। स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां रखकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची थी। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे टीआरडी स्टाफ ने स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा को सूचना दी कि गूलरभोज-लालकुआं रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 38 और ठंडी नाला के बीच में रेल पटरियों पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां पड़ी हैं।
मामला गंभीर देख स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद मौके पर आरपीएफ कमांडेंट, निरीक्षक, जीआरपी काठगोदाम थानाध्यक्ष नरेश कोहली, प्रभारी लालकुआं और एसटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोहे की अर्थिंग पत्तियों को तुरंत हटाकर अपने कब्जे में ले लिया और रेलवे ट्रैक को सुरक्षित किया।
आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता से किसी ट्रेन के संचालन में कोई बाधा नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ और जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।
स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा ने बताया कि यदि समय रहते इस साजिश का पता न चलता तो कोई बड़ा रेल हादसा हो सकता था। आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता से यात्रियों की जान बच गई और रेलवे ट्रैक को सुरक्षित किया जा सका। फिलहाल रेलवे प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में जुट गया है।
