हल्द्वानी
हल्द्वानी राजपुरा इंटर कॉलेज में एसएमसी का गठन, मुन्नी देवी बनीं अध्यक्ष
हल्द्वानी। राजपुरा इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) व अभिभावक संघ का गठन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुन्नी देवी को अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रीमती सपना को सौंपी गई। संयुक्त मंत्री के रूप में सागर रौतेला को चुना गया। वहीं, एसएमसी अध्यक्ष के रूप में शिवानी गुप्ता का चयन किया गया।

गठन समारोह के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल, नगर पार्षद प्रीति आर्या और समाजसेवी डॉ. सोहन सिंह मझेला ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों एवं उपस्थित अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल और समाज के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया और सभी से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवीन पुजारी, गौरव सिंह कार्की, गणेश चंद्र कांडपाल, डॉ. धर्मेंद्र पनेरु, राकेश कुमार जोशी, राकेश टम्टा, राजेंद्र गिरी, दीपा जोशी, लवलता जोशी, बबीता जोशी सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमचंद्र पांडे ने किया।
प्रधानाचार्य नवीन पुजारी ने बताया कि विद्यालय में प्रवेशोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को खीर वितरित की गई और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरा कार्यक्रम एक उत्सव की तरह मनाया गया, जिसमें बच्चों व अभिभावकों का विशेष उत्साह देखने को मिला।
