हरिद्वार
ऑपरेशन कालनेमी: नकली बाबाओं पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 गिरफ्तार
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के आदेश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने अब तक 45 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह डोभाल की लीडरशिप में पुलिस ने शहर और देहात क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। नगर क्षेत्र की कार्रवाई सीओ नगर के निर्देशन में, जबकि ग्रामीण क्षेत्र की कार्रवाई सीओ रुड़की के पर्यवेक्षण में हो रही है।
देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर से 6 ढोंगी बाबाओं को पकड़ा है, जिनमें बिहार, बंगाल, बरेली और हरदोई जैसे राज्यों से आए फर्जी साधु शामिल हैं।

नगर क्षेत्र की टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र से 13, श्यामपुर से 18 और कनखल से 8 नकली बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं और साधु का वेश धारण कर आम जनता की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे।
हरिद्वार पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है और आने वाले दिनों में ऐसे और ढोंगी बाबाओं पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी को भी धार्मिक आस्था के नाम पर जनता को ठगने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

