उधमसिंह नगर
रुद्रपुर: निवेश उत्सव से उत्तराखंड में उद्योग और रोजगार को मिलेगी रफ्तार – सीएम धामी
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में तीन चरणों में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी के तहत आयोजित निवेश उत्सव राज्य के लिए एक नई प्रेरणा है। इस आयोजन से उत्तराखंड में तेज गति से निवेश आएगा, उद्योग स्थापित होंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
शनिवार को प्रस्तावित निवेश उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया कि खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी को भी स्वीकृति मिल चुकी है और इस पर जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देश-विदेश में रोड शो किए गए थे, और व्यापार संघों व निवेशकों से संवाद कर 25 से अधिक नई नीतियां बनाई गईं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ एमओयू साइन करने तक सीमित नहीं था, बल्कि उसे धरातल पर उतारना था। समिट के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह समापन नहीं, बल्कि “डेस्टिनेशन उत्तराखंड” की शुरुआत है। आज वह बात सच साबित हो रही है।
उन्होंने बताया कि ग्राउंडिंग सेरेमनी तीन चरणों में की जा रही है, जिसमें एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश को मूर्त रूप दिया जा रहा है। यह राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
इससे पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री नानकमत्ता साहिब भी पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेककर देश और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की।
