हल्द्वानी
सारथी फाउंडेशन ने 60 जरूरतमंद बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री: शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प
हल्द्वानी। “असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय” की भावना को साकार करते हुए सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा इस वर्ष भी जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। यह कार्यक्रम खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी के प्राइमरी कक्षा के 60 बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिनमें पठन सामग्री व स्टेशनरी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नानकमत्ता गुरुद्वारा समिति के प्रमुख महासचिव सरदार अमरजीत सिंह बोपराई एवं स्कूल की प्रधानाचार्या कमला शैल ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में श्री बोपराई ने सारथी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था जिस निष्ठा से शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रही है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से भी ऐसे कार्यों में सहभागिता की अपील की।
संस्था अध्यक्ष नवीन पंत ने स्कूल प्रशासन, विशेषकर जितेंद्र अधिकारी के सहयोग की सराहना की और सभी संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर भगवती धपोला और आभा रौतेला को संस्था का आईकार्ड पहनाकर औपचारिक रूप से सदस्यता दी गई।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने हेतु संरक्षक योगेश चंद्र पांडे, गिरीश चंद्र लोहनी, समन्वयक दीक्षा पंत पांडे, डॉ. जाकिर हुसैन और जय प्रकाश ने अपने विचार साझा किए। बच्चों ने भी कविता पाठ और भाषण के माध्यम से अपने विचार और भविष्य की योजनाएं साझा कर सभी को भावविभोर किया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्ञानेंद्र जोशी ने किया। इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण, जिनमें हेमा जोशी, भावना जोशी, केतन जायसवाल, पूजा पंत, व संतोष गौड़ समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे, पूरे उत्साह से मौजूद रहे।
