हरिद्वार
हरिद्वार में हाथी वाले पुल पर रीलबाज शख्स ने कर दी ऐसी डिमांड पुलिस ने सिखाया सबक, देखिए
हरिद्वार। मांस और मदिरा के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र हाथी वाले पुल के पास शराब की फरमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपी दिग्विजय ने अपने कपड़ों पर गालियां लिखकर शराब की मांग करते हुए वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाने में युवक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। पुलिस ने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थलों और प्रतिबंधित क्षेत्रों में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आरोपी अब माफी मांगते हुए हाथ जोड़ता नजर आया।
