हरिद्वार
सिडकुल में दो बेटों ने पिता की बैट से पीटकर की हत्या, शव का चोरी-छिपे अंतिम संस्कार
हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के रावली महदूद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दो बेटों ने अपने ही पिता की क्रिकेट बैट से पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को बिजनौर स्थित पैतृक गांव ले जाकर बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। मकान मालिक की शिकायत पर मामला उजागर हुआ, जिसके बाद सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के अनुसार, रावली महदूद निवासी सुनील धनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके मकान में अशोक कुमार निवासी बिजनौर किराये पर रह रहे थे। अशोक अपनी पत्नी और तीन बेटों के साथ रहते थे और पास में ही ढाबा चलाते थे।
सुनील के अनुसार, रविवार रात अशोक कुमार अपने बेटों से झगड़ते हुए घर लौटे थे। उस वक्त उनके सिर पर गंभीर चोट थी। रात करीब साढ़े नौ बजे मकान मालिक ने देखा कि अशोक के बेटे सचिन और शिवम उन्हें पकड़कर नीचे ला रहे थे। उनके सिर से खून बह रहा था और पट्टी बंधी हुई थी। मकान मालिक ने अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
सोमवार सुबह जब मकान मालिक ने अशोक की स्थिति जाननी चाही, तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है और बेटों ने शव का गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने अब मामले में हत्या समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
