उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पुलिस की सशक्त साइबर कार्रवाई से हेली टिकट धोखाधड़ी पर प्रभावी रोक
देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बुकिंग के नाम पर हो रही साइबर ठगी को रोकने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने निर्णायक कार्रवाई की है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश व पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के मार्गदर्शन में STF द्वारा देशभर से श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने हेतु सतत अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक की प्रमुख कार्यवाही (2025): 🔹 51 फर्जी वेबसाइट / URL को ब्लॉक किया गया
🔹 111 मोबाइल नंबर, 30 व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक
🔹 56 बैंक खातों को फ्रीज कराया गया
पूर्व वर्षों में भी अहम कदम उठाए गए – वर्ष 2023 में 64 और 2024 में 18 फर्जी वेबसाइटों समेत सैकड़ों सोशल मीडिया पेजों और खातों पर कार्रवाई की गई।
इस अभियान का संचालन DIG लॉ एंड ऑर्डर श्री धीरेन्द्र गुंज्याल की निगरानी में हो रहा है, जो IT Act की धारा 79(3)(b) के अंतर्गत Meta के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हैं। वे फर्जी फेसबुक पेज व विज्ञापनों को हटवाने हेतु लगातार कानूनी नोटिस भेज रहे हैं।
इस अभियान में STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह के नेतृत्व में उपाधीक्षक श्री अंकुश मिश्रा, निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल, और उप निरीक्षक श्री आशीष गुसाईं द्वारा तकनीकी, कानूनी और समन्वयात्मक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
नीतिगत पहल के अंतर्गत STF ने Google को केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट संबंधी कीवर्ड पर नियंत्रण लागू करने हेतु सफलतापूर्वक प्रेरित किया था। अब Facebook व Instagram पर भी ऐसे नियंत्रण के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
STF उत्तराखण्ड गृह मंत्रालय (I4C) व Meta के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता है। विशेष रूप से I4C के डॉ. राजेश कुमार (CEO), रूपा एम (निदेशक), रश्मि शर्मा यादव (DCP), रुशी मेहता (तकनीकी प्रमुख), व Meta के श्री अश्विन मधुसूदन की भूमिका सराहनीय रही है।
जनहित में अपील: 👉 केदारनाथ हेली सेवा हेतु केवल IRCTC अधिकृत बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म है।
👉 किसी भी सोशल मीडिया विज्ञापन अथवा संदिग्ध वेबसाइट से बुकिंग न करें।
👉 साइबर धोखाधड़ी की सूचना STF को [email protected] पर दें या 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
