उत्तराखंड पुलिस
नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार 25 हजार का इनामी मोहाली से गिरफ्तार: उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड STF ने हरिद्वार से फरार, नौवीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी ₹25,000 के इनामी आरिफ को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया। जानिए कैसे ई-रिक्शा चालक बनकर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम।
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के निर्देश पर इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र से लगभग दो वर्षों से फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी अभियुक्त को पंजाब के मोहाली से धर दबोचा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
ई-रिक्शा चालक बनकर नाबालिग का किया था अपहरण और दुष्कर्म
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम आरिफ पुत्र कल्लू है, जो मूल रूप से कानपुर देहात (यूपी) का निवासी है। आरिफ हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक का काम करता था। वर्ष 2024 में उस पर नौवीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा था। इस संबंध में थाना रानीपुर में मु.अ.स. 206/24 धारा 376(3) IPC और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरिफ लगातार फरार चल रहा था।
मोहाली के कबाड़ गोदाम से हुई गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फरार इनामी अपराधी की धरपकड़ के लिए एसटीएफ देहरादून की टीम को लगाया गया था। टीम ने मैनुअल और तकनीकी जानकारी जुटाई, जिसमें पता चला कि आरोपी आरिफ पंजाब के मोहाली में किसी कबाड़ के गोदाम में छिपकर काम कर रहा है। एसटीएफ की टीम ने एक सप्ताह तक मोहाली के बलौंगी क्षेत्र में डेरा डाले रखा और कबाड़ गोदामों में रह रहे मजदूरों का सत्यापन किया। अथक प्रयास के बाद, दिनांक 07/12/2025 को आरोपी आरिफ को बलौंगी, मोहाली (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प
एसटीएफ ने इस गिरफ्तारी के साथ अपनी हिट लिस्ट में शामिल एक और कुख्यात अपराधी को कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया है। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में एएसआई मनोज बैनीवाल, और कांस्टेबल अर्जुन, रवि पंत, दीपक चंदोला, वीरेंद्र सिंह ने इस मुश्किल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ के निर्देशानुसार, एसटीएफ द्वारा कुख्यात गैंगस्टरों और फरार इनामी अपराधियों के विरुद्ध यह कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
