अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ के यश और युवराज ने जीती मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति! 25,200 रुपये की मिलेगी मदद
उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभैं के कक्षा 6 के छात्र यश और युवराज ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा पास की। लगातार दूसरे साल मिली सफलता, छात्रों को कक्षा 8 तक मिलेगी ₹25,200 की राशि।
पिथौरागढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभैं के लिए 8 दिसंबर का दिन गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय के कक्षा 6 में पढ़ने वाले दो होनहार छात्र यश और युवराज ने प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि पर, स्कूल के अन्य बच्चों ने अभिभावकों के साथ मिलकर दोनों छात्रों का फूलमालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया, जिसके बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया।
स्वागत समारोह में बोलते हुए, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्ष सुनीता देवी ने बच्चों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों के अथक प्रयासों के कारण कनारीपाभैं जैसे ग्रामीण और अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चे भी लगातार इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। यह सफलता स्कूल के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रमाण है।
ज्ञात हो कि यह विद्यालय के लिए लगातार दूसरी बड़ी सफलता है। पिछले वर्ष भी इस विद्यालय के दो बच्चों ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा पास की थी, और इसके अलावा, चार बच्चों ने राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। छात्रों की इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता होशियार सिंह ने बच्चों को प्रतीक चिह्न भेंट किए और शिक्षकों के कार्य की जमकर प्रशंसा की।
उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर, छात्र यश और युवराज दोनों को कक्षा 8 पास होने तक कुल ₹25,200 (पच्चीस हजार दो सौ रुपये) की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह राशि इन मेधावी छात्रों की आगे की शिक्षा में आर्थिक रूप से सहयोग करेगी। इस अवसर पर होशियार सिंह, ललित सिंह, उमेद सिंह, रितु ऐरी, मंजू, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
