हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पांचवी कक्षा के छात्र ने परीक्षा के दबाव के चलते मौत को गले लगा लिया जब तक छात्र को अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दादपुर गोविंदपुर निवासी दिलशाद के 13 वर्षीय बेटे ने घर में फांसी लगा ली थी बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता गए परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारा और भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि हाल ही में बच्चे की परीक्षाएं शुरू हुई थी और इन परीक्षाओं को लेकर बच्चा काफी तनाव में चल रहा था और शायद इसी कारण से उसने मौत को गले लगा लिया। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है प्रथम दृष्टया परीक्षा के दबाव के चलते ही आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है।
परीक्षा के दवाब में 13 वर्षीय बच्चे ने लगाया मौत को गले
By
Posted on