हरिद्वार। रेल प्रशासन ने अंबाला मंडल, दिल्ली मंडल और लक्सर रेल खंड में भारी जलभराव के कारण हरिद्वार जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को 18 जुलाई तक निरस्त कर दिया है। वहीं, हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक शनिवार को मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास मलबा आने के कारण फिर एक घंटा 30 मिनट तक बाधित रहा। इस कारण नंदा देवी एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर ट्रैक सुचारू होने तक रोक दिया गया। साथ ही वंदे भारत ट्रेन सहित देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों का संचालन डेढ़ घंटा देरी से हुआ। 11 जुलाई से 15 जुलाई तक हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक चार दफा ट्रैक पर मलबा आने के कारण बाधित हो चुका है।
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मलबा आने के कारण हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकरियों और कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक को साफ किया। डेढ़ घंटे बाद ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था। साथ ही अंबाला मंडल, दिल्ली मंडल और लक्सर रेल खंड में भारी जलभराव के कारण विभिन्न ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कई ट्रेनों को अल्प अवधि में समाप्त और कई ट्रेनों का संचालन दूसरे स्टेशनों से किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए 18 जुलाई तक व्यवस्था बनाई गई है।
इन ट्रेनों में किया गया बदलाव
हरिद्वार जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन कुंभ एक्सप्रेस 15 से 17 जुलाई तक रुड़की स्टेशन तक ही पहुंचेगी। ट्रेन दून एक्सप्रेस का 14 से 17 जुलाई तक संचालन बरेली स्टेशन से किया जाएगा। ट्रेन कुंभ एक्सप्रेस का संचालन 14, 16 और 17 जुलाई को नजीबाबाद स्टेशन से किया जाएगा। ट्रेन अमृतसर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस का 14 से 17 जुलाई तक लक्सर स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
हरिद्वार से आवाजाही करने वाली 16 ट्रेनें निरस्त, देखिए कौन सी हैं ट्रेनें
By
Posted on