वन विभाग ने गौलापार खेड़ा चौहरा पर पीछा कर रोका ट्रक, हीरानगर के व्यक्ति ने मंगवाया था
हल्द्वानी। द्वाराहाट सुरईखेत से लाखों रुपये का अवैध लीसा ला रहे एक ट्रक को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
बुधवार सुबह वन विभाग की टीम डीएफओ बाबूलाल के निर्देश पर रेंजर छकाता पीके पंत के नेतृत्व में गौलापार में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक ट्रक काठगोदाम की तरफ से आता दिखा। टीम ने रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने ट्रक तेज गति से दौड़ा दिया। वन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रक को गौलापर खेड़ा चौराहे पर कब्जे में ले लिया।
वन कर्मियों ने ट्रक चालक बग्वाली पोखरा निवासी रविन्द्र लाल शाह को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 272 टिन लीसा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये आंकी जा रही है। रविन्द्र लाल ने पूछताछ में बताया कि लीसा हीरानगर निवासी एक व्यक्ति का है। वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में वन दरोगा बाल किशन पांडे, दलीप सिंह कार्की, सुरेश चन्द्र तिवारी व बसंत रहे।
रानीखेत से हल्द्वानी आ रहा 272 टिन लीसा भरा ट्रक पकड़ा
By
Posted on