हरिद्वार- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में गुरूवार को शिक्षणेत्तर संगठन के तत्वावधान में गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार प्रशासनिक भवन और मुख्य परिसर हर्रावाला देहरादून के कार्मिकों ने तीसरे चरण के दूसरे दिन 4 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। शुक्रवार से कर्मचारी मांगें पूर्ण होने तक संपूर्ण बहिष्कार पर रहेंगे। काॅलेज परिसर में कार्यबहिष्कार के दौरान राजपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। विवि प्रशासन कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर चुप्पी साधे हुए बैठा है। उन्होंने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर मनोज पोखरियाल ने कहा कि विवि प्रशासन कार्मिकों को बार-बार झूठा आश्वासन दे रहा है। प्रशासन अपनी मनमानी करता रहा तो जल्द ही संपूर्ण परिसरों में तालाबंदी की जाएगी। लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन और नर्सिंग के 4200 ग्रेड को 4600 ग्रेड पे नहीं किया जाता है तो कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यशोदा रतूड़ी ने कहा कि संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति गोल्डन कार्ड के संबंध में प्रशासन से बार-बार मांग कर रहा है, लेकिन विवि प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कहा कि मांगें पूर्ण होने तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर ज्योति नेगी, रमेश पंत, प्रमोद कुमार, समीर पांडेय, कुसुुम, सुरेंद्र सिंह, ममता, दिलबर सिंह, प्रवीन पुरोहित, जगजीत सिंह, कमल कुमार, दिनेश कुमार, दीपक, चंदन चौहान, नितिन कुमार, चंद्रपाल, रोहित कुमार, राजपाल, मोनिका वर्मा, अमित सिंह, चंद्र कला, जय नारायण सिंह, विवेक तिवारी, दीपक ज्योति, रोहित, चंद्र मोहन पैन्यूली, दीपक ज्योति, अनुभा भट्ट, शैलेश, रश्मि, नित्या बाला देवी, कैलाशो, विनोद कुमार, अमित कुमार, ममता बिष्ट, डॉली, प्रवीन भारती, ताजबर सिंह, विमला, धुव्र प्रजापति, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
आयुर्वेद कर्मचारियों का 4 घंटे का कार्यबहिष्कार जारी, कल से संपूर्ण बहिष्कार पर रहेंगे कर्मचारी
By
Posted on