उत्तराखंड: आर्थिक सर्वेक्षण: प्रति व्यक्ति आय दो लाख 33 हजार रुपये
देहरादून। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल के मुकाबले दस प्रतिशत बढोरती हुई है। गतवर्ष राज्य में प्रति व्यक्ति आय दो लाख पांच हजार रुपये थी जो अब दो लाख 33 हजार रुपये है।
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा तैयार आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा। इसमें राज्य की विकास दर से लेकर प्रति व्यक्ति आय को लेकर उत्साहजनक आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था में भी सुधार का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022-23 के लिए राज्य की अर्थव्यस्था का आकार 3.02 लाख करोड़ रहने का अनुमान है। आर्थिक विकास दर 7.08 रहेगी। पिछले वित्तीय वर्ष के अनुमानों के अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति आय दो लाख पांच हजार रुपये थी। लेकिन इस बार 10.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ प्रति व्यक्ति आय दो लाख 33 हजार रहने का अनुमान है।
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में 407 गांव आज भी ऐसे हैं जहां अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए 2900 करोड़ के बजट की जरूरत होगी। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इन 407 गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए 3200 किमी सड़कों के निर्माण की जरूरत होगी।
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि राज्य को पूरी दुनियां में पर्यटन प्रदेश के रूप में जाना जाता है। राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए ईको टूरिज्म योजना शुरू की गई है। लेकिन 2022-23 में पिछले साल की तुलना में बजट का प्रावधान किया गया है। आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि इस योजना के लिए बजट प्रावधान कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है।
407 गांवों तक आजादी के 75 साल बाद भी नहीं पहुंची सड़क
By
Posted on