हल्द्वानी। क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में आज पुलिस बहुद्देशीय भवन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपहरण बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस द्वारा बालिकाओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इस बेहद संवेदनशील मामले ने पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़े स्तर पर बालिकाओं को सकुशल बरामद करने के लिए गठित स्पेशियल टीमों ने कई राज्यों में अलग-अलग जगह पर दबिश दी। वहीं इस साजिश में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुमशुदाओ के घरो के आस पास, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों के सीसीटीवी चैक किये गये जिससे गुमशुदाओ का रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से 01 लडके के साथ ई- रिक्शा में बैठकर मंगलपडाव की तरफ जाते हुये दिखायी देना ज्ञात हुआ।
नाबालिक लडकियो के साथ ई-रिक्शा मे जाने वाले संदिग्ध लडके के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त लडके की पहचान 16 वर्षिय बालक निवासी जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा के रूप में हुई। टीमो द्वारा गुमशुदा व संदिग्ध बालक उपरोक्त के रिश्तेदारो, दोस्तो, पहचान वालो आदि से गहन पूछताछ की गयी तथा गुमशुदा बालिकाओ /संदिग्ध बालक के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सर्विलांस टीम के माध्यम से लोकेशन व सीडीआर प्राप्त की गयी जिनका अवलोकन किया गया।
2- उ०नि० अनिल कुमार बनभूलपुरा
3- कानि० महबूब आलम बनभूलपुरा
4-कानि० मुनेन्द्र बनभूलपुरा
5- कानि० शिवम बनभूलपुरा
नोट- पुलिस टीम के उपरोक्त उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 20000 रूपया व पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा 5000 रूपया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा 2500 रूपया पारितोषित प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
