भू-माफिया कालोनियां काटने के लिए हरे-भरे पेड़ों पर चलवा रहे हैं आरिया
हरिद्वार। इन दिनों देहात क्षेत्रों में हरे भरे पेड़ भू माफियाओं के साथ ही वन तस्करों की भेंट चढ़ा रहे हैं। भू माफिया कॉलोनिया काटने के लिए हरे भरे पेड़ों पर आरिया चलवा रहे हैं। कम पेड़ों की आड़ में पूरे के पूरे बागों को ही साफ कर दिया जा रहा है। हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर से जट बहादरपुर जाने वाले मार्ग स्थित आम के बाग का है। जहां वन तस्करों ने पांच पेड़ों की अनुमति की आड़ में 11 पेड़ों को काट डाला। मामला उद्यान विभाग तक पहुंचा तो अधिकारी हरकत में आए। अब वन तस्करों के खिलाफ8 पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अवैध रूप से पेड़ कटान के कई मामले सामने आने के बाद वन विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से पेड़ों का कटान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र में कटार पुर से जट बदरपुर जाने वाले मार्ग पर एक आम का बाग है जहां इन दिनों इस बात को साफ करने के साथ ही काटने का सिलसिला चल रहा है। बताया जाता है कि बाग में खड़े पांच पेड़ों को काटने के लिए उद्यान विभाग से लकड़ी तस्करों ने अनुमति ली थी। लेकिन बाग में खड़े सभी 11 पेड़ों पर आरिया चला दी गई। अवैध रूप से फलदार पेड़ों के कटान की शिकायत उद्यान विभाग के अधिकारियों तक पहुंची।
मुख्य उद्यान अधिकारी ओमप्रकाश ने तत्काल उद्यान निरीक्षक को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा। निरीक्षण में छह पेड़ अवैध रूप से काटे जाने की बात सही साबित हुई। पांच पेड़ की आड़ में 11 पेड़ काटने के बाद बाल स्वामी और पेड़ काटने वाले ठेकेदार के खिलाफ पथरी थाना में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। मुख्य उद्यान अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बाल स्वामी और ठेकेदार के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर दे दी गई है। जिसमें मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। किसी को भी अवैध रूप से पेड़ों का कटान नहीं करने दिया जाएगा।