कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों चेतना पथ के सम्पादक विद्यालय के निदेशक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया
हरिद्वार- नगर की तमाम शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ जगजीतपुर स्थित डिवाइन लाइट स्कूल में भी कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच हर्षोल्लास के बीच मनाया गया ।
इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गयीं, श्री कृष्ण लीला से सम्बन्धित, खूबसूरत कलाकृतियों व चित्रों से सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अविभावकों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों- कवि एवं चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक, कवियत्री एवं प्रेरक वक्ता श्रीमती कंचन प्रभा गौतम, विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, प्रशासक डा. किरण मिश्री तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत पंजाब व गढ़वाल-कुमाऊं के लोक नृत्य, बाँसुरी पर गीता के श्लोक नन्हें-मुन्ने बच्चों से लेकर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों द्वारा प्रचलित भजनों पर नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा महाभारत से द्रौपदी चीर हरण से दुःशासन के रक्त से केश धोने तक की लीलाओं के मंचन के साथ-साथ माखन मटकी फोड़ने की लीलाओं के दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग तेरह सौ से भी अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों, गैर-शिक्षक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण कुमार पाठक ने अपने प्रत्येक कार्य को दो सौ प्रतिशत उत्साह व लगन से करने तथा अपनी एकाग्रता को बनाये रख कर राष्ट्र निर्माण के निमित्त भी अपना-अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया, जबकि प्रेरक वक्ता कंचन प्रभा ने बच्चों से सत्य को पहचानने और सत्य की ही राह पर चलने को कहा, जिससे उन्हें अपने सभी कार्यो में विजय व सफलता मिल सके। विशिष्ट अतिथि श्री गोविन्द बल्लभ भट्ट ने गीता के श्लोक तथा महापुरुष के वचनों को प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी का स्वागत तथा निदेशक लक्ष्मी काँत सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।