नैनीताल, हल्द्वानी और आसपास के 15 विद्यालयों के 60 खिलाड़ी छात्रों ने किया प्रतिभाग
(कमल जगाती)
नैनीताल। नैनीताल में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में युवाओं का जोश देखा गया। नशे और वीडियो गेम की लत से बच्चों को दूर करने के मकसद से सी.आर.एस.टी.स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नैनीताल के चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज में प्रथम भुवन चंद साह स्मृति इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति दीवान सिंह रावत ने किया। नैनीताल, हल्द्वानी और आसपास के 15 विद्यालयों के 60 खिलाड़ी छात्रों ने प्रतिभाग किया। सैंट जोसफ कॉलेज, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, जी.आई.सी.ज्यूलिकोट, जी.आई.सी.नैनीताल, बी.एस.एस.वी., सैंट जेवियर, इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी और सी.आर.एस.टी.आदि स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बॉयज और गर्ल्स सेक्शन में सिंगल्स और डबल्स के मैच खेले गए। इसमें सीनियर और जूनियर वर्ग में बैस्ट ऑफ सेवन और बैस्ट ऑफ फाइव की प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगिरी में सिंगल्स का मैच सैंट जोसफ कॉलेज के महीराज बिष्ट ने सैंट जोसफ कॉलेज के आकर्ष को हराकर जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में सैंट जोसफ के ऋषिक बजाज और कबीर खतोलिया के बीच खेला गया जिसमें ऋषिक ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को प्राइज वितरित किये।
इस दौरान पद्मश्री अनूप साह, पूर्व कुलपति आई.आई.टी.रुड़की पी.के.पाण्डे, पूर्व क्रीड़ाधिकारी के.यू.घनश्याम लाल साह, पूर्व चैयरमैन कुर्मांचल बैंक आलोक साह, पर्वतारोही अनित साह, ऑफिसिएटिंग ग्रुप कमांडर लेफ्ट.कर्नल गोविंद सिंह कन्याल, एवरेस्टार तुसी अनित साह, प्रिंसिपल बी.एस.एस.वी. बी.एस.मेहता, विक्रम स्याल, मानवेन्द्र हरबोला, अमर जगाती, विजय अधिकारी, योगेश साह, राजेश साह, यूसुफ खान समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपज़थित रहे। सी.आर.एस.टी.स्कूल के प्रिंसिपल मंनोज कुमार पाण्डे ने मेहमानों का स्वागत किया। नशे और वीडियो गेम की आदतों से युवाओं को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण शारीरिक खेलों पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने अपनी योजना बताई।