देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने वैश्विक स्तर पर तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि राज्य में अभी तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
एचएमपीवी से बचाव के लिए क्या करें:
* बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान दें।
* छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकें।
* भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
* नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं।
* सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
* संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।
एचएमपीवी से बचाव के लिए क्या न करें:
* इस्तेमाल किए हुए टिश्यू को दोबारा न इस्तेमाल करें।
* हाथ मिलाने से बचें।
* संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
* बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें।
* बार-बार आंख, नाक या मुंह को न छुएं।
अस्पतालों में तैयारियां:
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा और निमोनिया के मरीजों के लिए आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां:
इधर, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने सभी 34 खेलों के आयोजन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। खेलों का आयोजन देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, टिहरी, रुद्रपुर, खटीमा, भीमताल, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में किया जाएगा।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है।