हरिद्वार- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वेतन आहरण समेत अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार मुख्य परिसर और प्रशासनिक भवन हर्रावाला देहरादून के कार्मिकों ने हस्ताक्षर पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद कार्य बहिष्कार किया। धरना स्थल पर आयोजित बैठक में विवि प्रशासन और महासंघ के बीच होने वाली वार्ता तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारी मोहित मिनोचा ने बताया कि 19 अगस्त को महासंघ और विवि प्रशासन के बीच वार्ता होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते तिथि स्थागित होने के बाद अब 23 अगस्त को वार्ता की तिथि निर्धारित हुई है। कहा कि वार्ता होने तक सभी कर्मचारी हस्ताक्षर पंजिका में उपस्थिति दर्ज कराते हुए पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के आधार पर ही आंदोलन करेंगे। 23 अगस्त को होने वाली बैठक में विवि प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वह 24 अगस्त से सभी कार्मिक परिसरों में तालाबंदी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विवि प्रशासन की होगी। संघ पदाधिकारी मोहित मनोचा ने कहा कि विश्वविद्यालय में वेतन संबंधी आ रही समस्याओं का मूल रूप से निराकरण आवश्यक है। जिससे आने वाले भविष्य में कार्मिकों को समय से वेतन मिलता रहे। धरना स्थल पर मनोज कुमार, अंकित, अनुभा, विवेक तिवारी, त्रिलोकी प्रसाद, कश्मीरी लाल, पप्पू, दिनेश कुमार, रामपाल राजपाल, अंकित, ध्रुव प्रजापति, उत्तम कुमार, जगजीत कैंतूरा, जवाहर सिंह दानू, सुरेंद्र, विनोद कश्यप, राहुल, रोहित कश्यप, मीनाक्षी गॉड, नितिन कुमार, सुदामा प्रसाद, ज्योति सिंह, रमेश पंथ, नीलम, पुष्पा, लोकेंद्र कुमार, ईशा, दयाल सिंह, अमित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी मंजू पांडे आदि मौजूद रहे।
मांगे नहीं हुई पूरी, आयुर्वेद कर्मचारियों ने किया संपूर्ण कार्य बहिष्कार
By
Posted on