अस्पताल में अस्थाई रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चले गए, मरीज परेशान
अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस में अस्थाई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में अस्थाई रूप से तैनात रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चले गए हैं। इससे यहां दस जनवरी तक मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सेवा नहीं मिल पाएगी।
मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज अल्ट्रासाउंड को पहुंचते हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट को तैनात किया गया है। एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट के जिम्मे तीन जिलों के मरीजों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। अब अस्पताल में अटैच रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर चले गए हैं। इससे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था पटरी से उतर गई है। बुधवार को भी सुबह से ही मरीजों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया था। काफी देर तक मरीज अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला खुलने का इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर है। इससे मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से व्यवस्था बिगड़ी है। शासन को रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए पत्र भेजा गया है।
अल्मोड़ा बेस अस्पताल में 10 जनबरी तक नहीं होंगे अल्ट्रासाउंड
By
Posted on