अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बिंता गांव की बेटी डॉ. मनीषा ठकुराठी जोशी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मनीषा का चयन प्रतिष्ठित आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में भौतिक विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ है। उनकी इस सफलता से परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है, वहीं पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मनीषा ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि से बिंता गांव ही नहीं, बल्कि पूरे अल्मोड़ा और उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
मनीषा ठकुराठी का बचपन पिथौरागढ़ जिले में बीता, जहां उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की। पढ़ाई में बचपन से ही अव्वल मनीषा ने इंटर के बाद पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने आईआईएससी बेंगलुरु से पीएचडी पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए विदेश चली गईं। विदेश में उन्होंने स्विट्जरलैंड की प्रसिद्ध वासेल यूनिवर्सिटी और वाटरलू यूनिवर्सिटी, कनाडा से अध्ययन किया।
अपने अथक परिश्रम और प्रतिभा के बलबूते मनीषा ने भौतिक विज्ञान में अपना विशिष्ट स्थान बनाया और अब आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पद ग्रहण कर देश में अपनी पहचान बनाई है। मनीषा की इस सफलता ने उत्तराखंड की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का नया मार्ग प्रशस्त किया है। मनीषा ने साबित कर दिया है कि समर्पण और मेहनत से किसी भी ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे राज्य में गौरव और खुशी का माहौल है।
