दूरसंचार विभाग ने अलर्ट सिस्टम को पुख्ता बनाने के लिए किया ट्रायल
देहरादून। आपदा के समय या उससे पहले मोबाइल पर अलर्ट भेजने का आज ट्रायल सफल रहा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दूरसंचार विभाग ने मोबाइल उपभोक्ताओं को अलर्ट मैसेज का ट्रायल भेजा। अपराह्न 3.19 बजे मोबाइल सायरन के साथ वाईब्रेट करने लगे। जिन लोगों को इसकी पहले से सूचना नहीं थे वो अचानक डर गए। लोगों को लगा कि फोन में कोई गड़बड़ी हो गई है।
देहरादून क्षेत्र में यह अलर्ट बुधवार को सभी के मोबाइल पर जारी किया गया। अलर्ट का परीक्षण राजपुर रोड स्थित बीएसएनएल के भवन में किया गया। सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो हमें एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल नंबर पर अलर्ट करती है। अलर्ट एक सायरन के साथ में मोबाइल हैंडसेट पर कुछ संदेश भेजा गया। इसकी खास बात यह भी है कि यह बाहर से आए यात्रियों के मोबाइल पर भी उन्हें अलर्ट करेगा। ताकि आपदा के किसी भी गंभीर खतरे को लेकर नागरिकों को आगाह किया जा सके, उन्हें बचाव की राह दिखाई जा सके। इसके साथ ही सरकारी एजेंसियों के लिए यह अलर्ट राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रबंधन करने में मददगार साबित होगा।
और 3.19 बजे सायरन बजने के साथ वाईब्रेट करने लगा फोन
By
Posted on