बाजार में खरीदारी करने गए महिला को नोट से भरा थैला देने का झांसा देकर गहने उड़ाए
देहरादून। देहरादून से चंबा टिहरी जा रही एक महिला से कार सवारों ने गहने ठग लिए और फरार हो गए। आरोपितों ने महिला डराया कि आगे चेकिंग चल रही है और उससे गहने ले लिए। पुलिस आरोपित कार सवारों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस कार का पीछा करते हुए हरिद्वार तक पहुंच गई है।
घटना दोपहर 11 बजे की है। शांति विहार नेहरू कालोनी की रहने वाली महिला सरोजनी गुसांई कुछ समय पहले ही चंबा शिफ्ट हुई है। शनिवार को महिला चंबा जा रही थी, और हरिद्वार बाइपास पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उनके सामने एक कार रुकी, जिसमें तीन-चार युवक सवार थे। उन्होंने महिला से कहा कि कहां जाना है तो महिला ने बताया कि उन्हें टिहरी चंबा जाना है। आरोपितों ने कहा कि वह भी टिहरी जा रहे हैं, इसलिए वह उन्हें रास्ते में छोड़ देंगे।
मोहकमपुर से पहले ही आरोपितों ने कार रोकी कहा कि आगे चेकिंग चल रही है। इसलिए अपने गहने उतार दो। डर के मारे महिला ने गहने उतार दिए। थोड़ी ही दूर जाकर आरोपितों ने महिला से गहने लेकर उसे कार से उतार दिया और गहने लेकर फरार हो गए। बताया कि कार सवार महिला के सोने के कुंडल, अंगूठी व चेन ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। चौकी इंचार्ज जोगीवाला बलवीर डोभाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
वहीं बाजार आई एक महिला से ठग कंगन ले भागे। ठगों ने महिला को बैग दिया और कहा कि इसमें आठ लाख रुपये हैं। ठग जब कंगन लेकर गए तो महिला ने बैग खोला। बैग में कोई रकम नहीं थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ कोतवाली राकेश गुसाईं ने बताया कि भगत नामदेव एन्क्लेव निवासी हरविंदर कौर पलटन बाजार आईं थीं। उन्हें वहां पर दो युवक मिले। युवकों ने कहा कि वे मसूरी से आए हैं और उनके पास मालिक के आठ लाख रुपये हैं। उन्होंने बैग दिखाते हुए कहा कि रुपये इसमें रखे हैं। इसके बदले युवकों ने महिला से कंगन मांगे। महिला ने कंगन उतारकर दे दिए और बैग महिला को थमा दिया। इतने में ही दोनों युवक वहां से बहाना बनाकर चंपत हो गए। महिला ने जब बैग खोला तो वह खाली निकला।
महिला ने काफी देर तक युवकों की तलाश की, लेकिन वहां कोई नहीं आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला हरविंदर कौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरा चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।