गांधीपार्क में तैनात बागपत के सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
अमरोहा। न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही ने घरेलू विवाद में अमरोहा के रेलवे स्टेशन पर सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसने आत्महत्या करने से पहले कोतवाली के व्हाट्सएप ग्रुप में आत्महत्या करने का मैसेज भी लिखा और खुद को गोली मार ली। वहीं, एक सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
जिले के जोया गांव का रहने वाला सिपाही तैय्यब अली वर्ष 2015 बैच का सिपाही था। जो पिछले छह सालों से न्यायालय सुरक्षा में तैनात चल रहा था। बताया कि लोकसभा चुनाव में तैय्यब अली की संभल में ड्यूटी लगी। जो जोया के नजदीक होने के कारण अपने घर चला गया था। जहां से वापस लौटते समय शुक्रवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर तैय्यब अली ने सार्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया कि तैय्यब अली ने कोतवाली के व्हाट्सएप ग्रुप में आत्महत्या करने का मैसेज भी भेजा था। उधर, आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक छा गया।
उधर, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने अमरोहा पुलिस से वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी हासिल की। इस मामले में एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सिपाही तैय्यब अली लोकसभा चुनाव ड्यूटी में संभल गया था। अमरोहा में उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि तैय्यब अली के पिता भी यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। जो कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त होकर घर आ गये थे।
मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मैसेज देख चौंक गए सिपाही
मैं परेशान हूं और आत्महत्या कर रहा हूं। व्हाट्सएप ग्रुप में सिपाही तैय्यब अली का मैसेज देखकर पुलिसकर्मी चौंक गए। जिसके बाद कई पुलिसकर्मियों ने तैय्यब अली को फोन कर परेशानी का कारण पूछने की कोशिश, लेकिन जब तक सिपाही तैय्यब अली खुद को गोली मार चुका था।
मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेट्स पर लिखा…
तैयब ने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लिखा कि ‘जो मैं करने जा रहा हूं, उसके लिए माफ करना। उसे मेरी बुजदिली मत समझना। बस इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।’
गांधीपार्क में तैनात बागपत के सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
अलीगढ़ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मीनाक्षी पुल के पास शुक्रवार को गांधीपार्क थाने में तैनात सिपाही ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
जनपद बागपत के थाना दोघट के गांव भड़ल निवासी 26 वर्षीय शिवम राना पुत्र प्रेम सिंह राना 2021 बैच का सिपाही था। वर्ष 2022 में उसकी जनपद के थाना गांधीपार्क में तैनाती हुई थी। वर्तमान में शिवम राना की चुनाव को लेकर गठित थाने की एफएसटी टीम में तैनाती चल रही थी। गांधीपार्क थाने के एसएसआई के अनुसार शिवम राना दोपहर करीब दो बजे रोजाना की तरह ड्यूटी पर पहुंचा। इसके बाद वह दवा लेने की बात कहकर घर चला गया। इस दौरान शिवम मीनाक्षी पुल के नीचे पहुंच गया। जहां से गुजर रही ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैकमैन अमन कुमार व आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी, आरपीएफ को दी। मृतक के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 600 रुपये नकद मिले।
सूचना पर एसआई महेश चंद घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने युवक के शव की पहचान शिवम राना के रूप में की। हादसे की खबर पर शिवम की पत्नी मासूम बेटे को लेकर रोती- बिलखती मौके पर आ गई। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में सिपाही शिवम राना के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है। पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। फिर भी जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर सिपाही ने सार्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, आत्महत्या की वजह का व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा मैसेज
By
Posted on