चिन्हित 205 अतिक्रमण तोड़ने की शनिवार को की गई कार्रवाई
किच्छा। स्वयं अतिक्रमण हटाने के नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद प्रशासन ने शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। कांग्रेस ने कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया। भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया था। विरोध करने पर कई कांग्रेसी गिरफ्तार किए गए हैं।
शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया था।
प्रशासन के कार्रवाई शुरू करने पर विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तहसीलदार जीसी त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने समझाने का भरसक प्रयास किया। परंतु उन्होंने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू करते हुए मार्च निकलना शुरू कर दिया।
![](https://cwn.today/hindi/wp-content/uploads/2022/12/CWN-Hindi_logox512_v1.3.png)