उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उतारा बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी
बागेश्वर। राज्य में सामाजिक, राजनीतिक और व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ उत्तराखंडी अस्मिता की रक्षा के सवाल पर राज्य की राजनीति में उतरी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने बागेश्वर उप चुनाव में भागवत कोहली को प्रत्याशी बनाया है और नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस अवसर पर परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कार्पोरेट परस्त भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए राज्य की आजादी के 75 साल बाद तथा राज्य गठन के 23 साल बीत जाने के बाद भी राज्य की जनता की आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कार्पोरेट चंदे से चलने वाले राजनीतिक दल जनता के हितों के बजाय कार्पोरेट एहसान को चुकाने पर लगी हैं। कार्पोरेट के हक मे नीतियां बनाई जा रही हैं। उत्तराखंड की समस्याओं से इन दलों को कोई लेना- देना नहीं है। ये बस एक दूसरे की असफलताओं के चलते अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हैं, राज कर रहे हैं। जनता के हाथ सिर्फ निराशा ही आती है। उत्तराखंड के हितों की रक्षा क्षेत्रीय दलों के द्वारा ही संभव है। जो कार्पोरेट चंदे से नहीं वल्कि राज्य की आम जनता के विश्वास और आर्थिक सहयोग से अपनी गतिविधियों का संचालन करें तथा जनता के हितों के और उम्मीदों के अनुरूप काम कर सकें। किन्तु उत्तराखंड क्रांति दल ने भी राज्य की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया और सत्ता सुख और निजी लाभ के लिए समय- समय पर कांग्रेस- भाजपा की गोद में बैठकर जन विश्वास खो चुका है। जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य के हित में इसी शून्य को भरने के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राजनीति में उतरने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर उन्होंने बागेश्वर की जनता और राज्य के तमाम जनवादी संगठनों और राजनीतिक दलों से सहयोग की भी अपील की। उन्होंने समस्त पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों से भी चुनाव में आर्थिक सहयोग और प्रचार करने का आह्वान किया और अपेक्षा की कि इस अवसर पर सभी साथी सम्मिलित प्रयास कर पार्टी की रीतियों- नीतियों और संकल्प को जन- जन तक पहुचाएं। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी भागवत कोहली ने भी बागेश्वर की जनता से उन्हें सहयोग करने और विजयी बनाने की अपील करते हुए जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि वे परिवर्तन पार्टी के संकल्पों के अनुरूप कार्य करते हुए राज्य की जनता के अधिकतम कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।