स्नान के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका, सुबह से घाटों पर उमड़ रही लाखों लोगों की भीड़
हरिद्वार। बैसाखी पर हरिद्वार में गंगा स्नान शुरू हो गया है। लाखों की भीड़ उमड़ रही है। स्नान को लेकर कोरोना एसओपी का पालन नहीं हो रहा है। प्रशासन ने स्नान को लेकर गुरुवार शाम कोविड एसओपी जारी की है। हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने से एसओपी जारी की गई है। बीते दिन ही हरिद्वार में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 39 हो गए हैं। अब स्नान के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
करीब एक साल बाद दोबारा से जारी एसओपी में 65 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं, गर्भवती महिला और 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को स्नान पर्व में शामिल न होने और घर में रहने की सलाह दी गई। साथ ही होटल, आश्रम, धर्मशाला में यात्रियों के रात्रि विश्राम करने वालों की थर्मल स्कैनिंग कराने के आदेश दिए गए है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने स्नान को आने वाले श्रद्वालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) एवं मास्क का प्रयोग और सेनेटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी है। चिकित्सा इकाईयों में कोविड- 19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कसंनट्रेटर, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भीड़ पर फोकस रखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ कही न जुटने दी जाए। साथ ही उन्हें मॉस्क लगाने के लिए भी जागरूक करने को कहा है।
हरिद्वार में बैसाखी स्नान शुरू, गंगा में डुबकी लगाने उमड़ रही भीड़, कोविड एसओपी की अनदेखी
By
Posted on