बागेश्वर। जिले के काफलीगैर में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने बिलौना-मल्लासेरा-सिमतोली सड़क को बुरी तरह प्रभावित किया है। शनिवार को आरे निवासी आनंद सिंह के पुत्र की बारात चनबौड़ी गांव जा रही थी, लेकिन कठानी गांव के पास भूस्खलन के कारण सड़क पर जमा मलबे में बारात के वाहन फंस गए।
भारी मात्रा में मलबा जमा होने से वाहनों के पहिए बुरी तरह से फंस गए, जिससे बारात एक घंटे तक रुकी रही। बारात में 18-20 टैक्सी और निजी वाहनों में लगभग 200 बराती सवार थे। घंटों तक वाहनों के निकालने के प्रयास विफल रहे, जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की। इन वाहनों में सवार होकर बराती दुल्हन के गांव पहुंचे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाद में खाली वाहनों को किसी तरह मलबे से निकालकर गांव तक पहुंचाया गया। भारी बारिश के चलते पहाड़ी सड़कों पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
