बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तराखंड की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
देहरादून।बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल को इसके लिए पार्टी व बसपा के कार्यों से जुड़े कार्यकर्ताओं को पैनल तैयार करते समय प्राथमिकता देने को कहा है।
साथ ही उन्होंने संगठन में एक बड़ा बदलाव करते हुए उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी व सहप्रभारी को बदल दिया है। अब सुरेश आर्य पार्टी के प्रदेश प्रभारी और रमेश गौतम सहप्रभारी होंगे।
शनिवार को लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड की चुनावी तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार सर्वसमाज में बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। पार्टी उम्मीदवार तय करते समय राजनीतिक समीकरण के साथ ही पार्टी व बसपा की रीति नीति जुड़े व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के निवासियों को भी बसपा से काफी आशाएं हैं। इसलिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन भी सोच समझ कर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह ही वर्तमान सरकार भी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं का हल करने में काफी हद तक विफल साबित हुई है। इनका काम कम व ढिंढोरा ज्यादा पीटने की कार्यशैली से आमजन का जीवन कष्टदायी बना हुआ है।
खासकर ग्रामीण उत्तर भारत के जीवन का काफी बुरा हाल है, जिसके प्रति वर्तमान सरकार का उदासीनता बना रहना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि उत्तरखंड की राज्य सरकार प्रदेश में आमजनता के हित, कल्याण, शांति, सुरक्षा आदि को लेकर जो लापरवाही व कर्मियां हैं उन पर पर्दा डालने के लिए राज्य के सौहार्द व वातावरण को जानबूझ कर बिगाड़ रही है।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिशपाल ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पार्टी अपने बूते चुनाव लड़ेगी। हर सीट के लिए पार्टी ने दो से तीन नाम का पैनल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि यह पैनल अब बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बसपा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी।
उत्तराखंड में बसपा आगामी लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
By
Posted on