जोशीमठ भू धंसाव का रेसक्यू ऑपरेशन कछुवा गति से करने का आरोप
अल्मोड़ा। जोशीमठ में भू धंसाव से स्थिति प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। जोशीमठ की जनता के समर्थन में भाकपा माले 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगी। इसी क्रम में 19 जनवरी को पार्टी धरने के माध्यम से भीकियासैंण तहसील से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
पार्टी नेता आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि “दरकते धंसते जोशीमठ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। प्रदेश की धामी सरकार का रेसक्यू ऑपरेशन कछुवा चाल से चल रहा है। इस आपात स्थिति में प्रधानमंत्री को सीधे
हस्तक्षेप कर रेसक्यू ऑपरेशन को जोशीमठ संघर्ष समिति के साथ ताल मेल मिलाते हुए, सीधे अपने हाथ में लेकर, युद्ध स्तर पर राहत कार्य को अंजाम देना चाहिए। ताकि राहत कार्य में बना गतिरोध अविलंब दूर हो सके। जोशीमठ को बचाने के लिए जोशीमठ संघर्ष समिति के संघर्ष के साथ भाकपा माले एकजुटता प्रदर्शित करती है। एनटीपीसी वापस जाओ का उनका नारा जनविरोधी विकास के मॉडल के विरुद्ध शानदार संघर्ष का प्रतीक बन गया है। राज्य की धामी सरकार जोशीमठ के लिए कोई भी कार्ययोजना बनाने में अब तक नाकाम साबित हुई है इसलिए केन्द्र सरकार को जोशीमठ का मामला सीधे अपनी निगरानी में जोशीमठ संघर्ष समिति को विश्वास में लेते हुए जोशीमठ के समग्र, उचित और सम्मानपूर्ण पुनर्वास की गारंटी करनी चाहिए।
भाकपा माले 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में करेगी धरना प्रदर्शन
By
Posted on