फिल्म में बाबा की 8 वर्ष की आयु से लेकर महाप्रायण तक का सफ़र दिखाया जाएगा और फिल्म की शूटिंग
हल्द्वानी। बाबा नीम करोली महाराज भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित संतों में से एक हैं। उनके भक्त देश-विदेश हर जगह आज भी हैं। एक समय ऐसा भी था जब बाबा के दर्शन के लिए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स और मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी आए थे. अब उन्हीं संत के जीवन पर आधारित एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. यह फिल्म 2 घंटे 45 मिनट की होगी, जिसमें 1908 से 1973 तक बाबा का जीवन दिखाया जाएगा।
वृंदावन में मौजूद बाबा के समाधि स्थल और आश्रम में आयोजित वार्ता में फिल्म के निर्देशक शरद ठाकुर ने बताया कि बाबा की फिल्म के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। इसी के साथ मुख्य भूमिका में बाबा के पौत्र डॉ. धनंजय शर्मा रहेंगे। जो फिल्म में बाबा का किरदार निभाएंगे और बाबा की पत्नी का किरदार माया जायसवाल निभाएंगी।
फिल्म में होंगे कई बड़े चेहरे
शरद ने आगे बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे भी शामिल होंगे। जिनमें सबसे पहला नाम रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने अरुण गोविल का है। इसके अलावा राजपाल यादव भी इसमें बाबा के भक्त की भूमिका में नजर आएंगे।
फरवरी में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म में बाबा की 8 वर्ष की आयु से लेकर महाप्रायण तक का सफ़र दिखाया जाएगा और फिल्म की शूटिंग फिरोजाबाद के अकबरपुर गांव से होगी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग वृंदावन, लखनऊ और प्रयागराज में होगी फिल्म का दूसरा भाग उत्तराखंड के हल्द्वानी, नैनीताल और कैंची धाम में शूट किया जाएगा। शरद ठाकुर ने बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो 24 फरवरी 2024 को इसे रिलीज कर दिया जाएगा। इस फिल्म में लिरिक्स राघव और म्यूजिक ग्रैमी अवॉर्ड्स नॉमिनी जैव उत्कल देंगे। फिल्म में 4 गाने भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
नीम करोली बाबा की बनेगी बायोपिक, अरुण गोविल और राजपाल निभाएंगे भक्त का किरदार
By
Posted on