सर्वे टीम ने सरकार को किया गुमराह: सुनील सेठी
हरिद्वार। उतरी हरिद्वार से रानीपुर तक पॉड कार का रूट एवं समस्त स्टेशन जनता और व्यपारियो की रॉय जाने बिना अनियोजित तरीके से किये गये तैयार प्रारूप से शहर की जनता एवं व्यपारियो को होना पड़ेगा परेशान। रानीपुर से उतरी हरिद्वार दूधाधारी तक समस्त रूट को बदला जाना ही हरिद्वारहित में उचित । रानीपुर प्रेम नगर घाट गंगा हाइवे किनारे से भारतमाता मंदिर गंगा हाइवे किनारे होना चाहिए रूट।सर्वे टीम की बनी अनियोजित आधारहीन डी पी आर की जांच की मांग को केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं मुख्यमंत्री उतराखण्ड सरकार को लिखा पत्र। मुख्यमंत्री से अपील व्यापरहित एवं शहरहित में बदला जाए रूट। खड़खड़ी ,हरकी पौड़ी, मनसा देवी के स्टेशन व्यस्थम इलाको में बिना पार्किग कैसे होंगे संचालित ।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तरी हरिद्वार में पॉड कार की सर्वे टीम के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि सर्वे टीम ने गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर शहर के व्यपारियो एवं जनता को परेशान करने उत्पीड़न करने के हिसाब से रूट प्लान एवं स्टेशन तय किये । जो आधारहीन एवं हरिद्वार की भौगोलिक स्तिथि के अनुरूप है। जिससे सिर्फ व्यापार प्रभावित एवं शहर की जनता को परेशान करने के अलावा कुछ नही। बड़े बड़े मेलो , स्नानो पर यूज होने वाली कुंभ में शाही निकलने वाली एकमात्र दूधाधारी से देवपुरा तक की सड़क को रूट प्लान में डालकर सरकार को भृमित किया। सरकारी भूमि होते हुए निजी भूमि अधिग्रहण की योजना बनाते हुए सरकारी मुआवजे की फिजूल खर्ची की योजना तैयार की गई। जिसकी जांच होनी चाहिए। क्योंकि बिना किसी आधार पर ऐसे रूट की संतुति करना न्यायसंगत नही न ही हरिद्वारहित में उपयोगी साबित होगी। हरिद्वार का व्यापारी ओर जनता विकास और सोन्द्रीयकर्ण की पक्षधर है लेकिन जिससे हरिद्वार का फायदा होने की जगह नुकसान ऐसी योजना के पक्ष में नही। शिव शक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्तिथियों के हिसाब से डी पी आर बनानी चाहिए थी एक तरफ पहाड़ दूसरी तरफ गंगा जी ऐसे में क्या ये सब परियोजनाएं सम्भव है ऐसी परियोजनाएं श्रद्धालुओ को एक अच्छे व्यू के साथ शहरहित में हाइवे किनारे ही उचित है । खड़खड़ी जैसे व्यस्थम चौक पर जहां पार्किंग की कोई सुविधा नही , हरकी पौड़ी , मनसा देवी मार्ग पर स्टेशन किस आधार पर संचालित होंगे ये एक बड़ा प्रश्न है।खड़खडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, संरक्षक धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि हम सभी पॉड कार परियोजना के विरोध में नही हम सिर्फ इसके रूट एवं स्टेशन के विरोध मे है क्योंकि इसके प्रस्तुत रूट में व्यापार प्रभावित होने के अलावा कुछ नही। इसलिए हम सभी उतराखण्ड सरकार से इसके रूट परिवर्तन की मांग करते है जो गंगा किनारे बेहतर साबित होगा और ये रूट सिर्फ अपर रॉड नही बल्कि दूधाधारी से लेकर रानीपुर चौक तक परिवर्तित होना हरिद्वारहित में आवाश्यक है। सर्वे टीम के खिलाफ विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गोस्वामी,राजकुमार अग्रवाल, धीरज पाराशर, विनोद गिरी,नीरज पाल, अमित जैन,निशा मल्होत्रा, विनेश शर्मा, दीपक मेहता, मनीष जैन, अनिल कुमार, एस एन तिवारी, अशोक वर्मा, विशाल मलिक, बुद्धि सिंह नेगी,कुलदीप सिंह,राजू सेठी, संजू प्रजापति, गणेश शर्मा, दीपक सूरी,आशीष अग्रवाल,मनीष धीमान,गोपी शर्मा,जितेंद चौरसिया,अरुण शर्मा,पंकज शर्मा,योगेश अरोड़ा,बंटी प्रकाश,सचिन अग्रवाल , पंकज माटा उपस्तिथ रहे।