कैबिनेट बैठक में खेल विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी
देहरादून। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले उत्तराखंड के युवाओं को रोडवेज की बसों के किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छात्रों के लिए ये छूट, प्रदेश के भीतर उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मान्य होगी। यह निर्णय गुरुवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। साथ ही खेल विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा गृह, वन, परिवहन, युवा कल्याण, माध्यमिक शिक्षा, खेल विभाग में 2000 से 5400 रुपये ग्रेडपे तक के 150पद आरक्षित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने बताया कि चर्चा के बाद सभी अहम प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इस क्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रदेश के युवाओं को उत्तराखंड रोडवेज बस के किराये में छूट मिलेगी। इसके सापेक्ष रोडवेज को किराये का भुगतान सरकार करेगी। सीएम ने कुछ समय पूर्व युवाओं को यह सुविधा देने की घोषणा की थी।
प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों के किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी
By
Posted on