नैनीताल। हल्द्वानी से डीडीहाट जा रही एक कार भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर जौरासी के पास अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार बेरीनाग निवासी व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब चार बजे हल्द्वानी से डीडीहाट जा रही एक कार जौरासी के समीप अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। रास्ता सुनसान होने के कारण किसी को हादसे का पता नहीं चला। कार में घायल एक व्यक्ति किसी तरह घिसटकर सड़क तक पहुंचा, जिसने एक रोडवेज बस को रोककर हादसे की जानकारी दी। खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकाला। जिसमें कार चालक हरीश कुमार (29) पुत्र जोगाराम, निवासी मानीपुर राईआगर बेरीनाग, सूरज सिंह (28 ) पुत्र पान सिंह, निवासी कांडे किरोली बेरीनाग, जितेंद्र डसीला (22) पुत्र राम सिंह डसीला, निवासी सुकलाड़ी बेरीनाग, संतोष मेहर (36) पुत्र मेहर कुमार मेहर, निवासी धौला बलिया बेरीनाग, हरीश कुमार (25) पुत्र तारा राम, निवासी बेलकोट बेरीनाग और छतर सिंह खड़ायत (31) पुत्र डिगर सिंह खड़ायत, निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। गरमपानी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने छतर सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि छतर सिंह अपने दिनेशपुर स्थित घर का काम करवा कर वापस गांव डीडीहाट जा रहा था।
हल्द्वानी से डीडीहाट जा रही कार जौरासी के पास कोसी नदी में गिरी, एक की मौत, 5 घायल
By
Posted on