हरिद्वार। बी.एच.ई.एल. के सेक्टर-पाँच-बी स्थित श्रीशिव-हनुमान मंदिर में आज श्रीराम नवमी के पावन अवसर भगवान श्रीराम का प्राकट्योत्स अत्यन्त श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया। इसके अन्तर्गत श्रीरामचरितमानस से श्रीरामजन्म के प्रसंग का सामूहिक पाठ, हवन तथा प्रसाद वितरण सम्पन्न हुआ। मंदिर के पुजारी पं. लाखी राम गोंदियाल ने समस्त यज्ञादि कार्य सम्पन्न कराये। इसी अवसर पर शिव-हनुमान मंदिर समिति की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक तथा चेतना पथ मासिक पत्रिका के संपादक, कवि एवं साहित्यकार श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत 24 वर्ष से निरन्तर व निर्बाध चल रहे सुन्दरकांड के शनिवासरीय साप्ताहिक पाठ की कड़ी का ही एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत आज से 22 वर्ष पूर्व जून 2000 में की आपसी भाईचारा, सौहार्द तथा परस्पर सहयोग की भावना के साथ उस समय की गयी थी, जब ‘कच्छा-बनियान’ के गिरोहों द्वारा लगातार की जा रही, चोरी तथा लूटपाट की घटनाओं से पूरा शहर त्रस्त था और लोगों को अपनी सुरक्षा ‘रात्रि जागरण’ (नाइट पैट्रोलिंग) करके स्वयं करनी पड़ रही थी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पाहवा, पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष काशीनाथ, कवि प्रेम शंकर शर्मा ‘प्रेमी’, देवेन्द्र कुमार मिश्र, देवेन्द्र शर्मा, नन्द कुमार राय, चन्द्रशेखर, ज्ञान कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया श्री राम प्राकट्योत्सव
By
Posted on