मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, उत्तराखंड सरकार हर संभव सुविधा महैया कराएगी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंद्रयान तीन मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की टीम को उत्तराखंड में बसने का निमंत्रण दिया है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव सुविधा महैया कराएगी।
चंद्रयान अभियान में जुटी इसरो टीम को शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने कहा कि मिशन में शामिल वैज्ञानिक और तकनीशियनों की टीम का देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर स्वागत है। टीम के सदस्य कभी भी यहां आकर राज्य का आतिथ्य स्वीकार कर सकते हैं। साथ ही कहा कि टीम के सदस्य यदि अभी या अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी यहां बसने का निर्णय लेंगे तो राज्य सरकार इस कार्य में उन्हें पूरा सहयोग देगी। इस काम में उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
धामी ने कहा कि इस टीम ने देश को गौरवान्वित किया है, इस उपलब्धि से भारत का नाम पूरे विश्व में हुआ है। इसलिए टीम के सदस्य यहां आकर, देवभूमि का आतिथ्य स्वीकार करने के साथ ही यहां के युवाओं और वैज्ञानिक समुदाय का भी मार्गदर्शन कर सकते हैं। सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड में वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देते हुए, यहां होने वाले अध्ययन और रिसर्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना चाहती है। इसके लिए सरकार के स्तर से कई नीतिगत कार्य किए जा रहे हैं।