बुधवार को हुए हादसे में 16 लोगों की हो गई थी मौत, 11 घायलों का चल रहा इलाज
चमोली। चमोली हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली पहुंच गए हैं। एसटीपी प्लांट में करंट फैलने से हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है और 11 घायल हैं। मुख्यमंत्री हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के स्वजनों से मुलाकात करेंगे।
चमोली में एसटीपी परिसर में करंट फैलने की गुत्थी अब तक साफ नहीं हो पाई है। परिसर में करंट फैलने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। खासकर ग्रामीणों के घटना को साजिश बताए जाने के आरोप लगाए जाने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। जबाव किसी के पास नहीं है। सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। अब घटना की मजिस्ट्रेटी जांच पर सबकी नजर है।
चमोली के एसटीपी परिसर में रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मी की मृत्यु हो गई थी। इसका पता चलने पर ग्रामीण बुधवार सुबह वहां पहुंच गए। मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा और भाई को जॉब देने की मांग करने लगे। उस वक्त वहां बिजली नहीं थी। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और एसटीपी के अधिकारी पहुंच गए। अचानक 11.25 बजे एसटीपी परिसर में करंट फैल गया और वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। एक दरोगा समेत 16 लोगों की मौत हो गई। कई झुलसे 11 लोग मौत से लड़ रहे हैं।
सीएम धामी पहुंचे चमोली, करंट लगने से जान गंवाने वाले परिवारों से करेंगे मुलाकात
By
Posted on