देहरादून/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूनाइटेड किंगडम दौरे के बाद देहरादून पहुंचने पर रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री रविवार को हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे।
देहरादून में हुए कार्यक्रम में राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ावा देने के लिए लंदन और बर्मिंघम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुए रोड शो और बैठकों में 12 हजार 05 सौ करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर सहमति बनने पर मंत्रीगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए यू.के. में आयोजित विभिन्न बैठकों में राज्य में लगभग 12 हजार 05 सौ करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ। ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ उत्तराखंड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए सहमति भी बनी।
वहीं रविवार को मुख्यमंत्री धामी जिला भ्रमण पर आ रहे हैं। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी रविवार को प्रातः 8ः40 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी स्थित पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12 बजे एफटीआई हल्द्वानी से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
यूके से लौटे सीएम धामी का देहरादून में मंत्रिमंडल ने किया भव्य स्वागत, रविवार को हल्द्वानी में रहेंगे मुख्यमंत्री
By
Posted on