भर्ती घोटालों की हो सीबीआई जांच:- आप
हरिद्वार। यूकेएसएससी समेत तमाम भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं पर राज्य सरकार की शह पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और उन्हें रोजगार के नाम पर लाठी मारने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आज भाजपा राज्य में हर वर्ग अपने को उपेक्षित और शोषित महसूस कर रहा है। देश का भविष्य युवा आज बेरोजगार है सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है यूके एसएससी पेपर लीक घोटाला हो या विधानसभा भर्ती घोटाला लेखपाल घोटाला हो ऐसी तमाम भर्तियां राज्य सरकार की लापरवाही के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा देहरादून में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच सहित तमाम मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे परंतु राज्य सरकार की शह पर पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता लाठीचार्ज किया गया। जिसमें कई छात्र-छात्राएं को गंभीर चोटें आई हैं भाजपा की सरकार लोकतंत्र और संविधान का खुला उल्लंघन कर मनमानी पर उतर आई है। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की आज युवा ,किसान व्यापारी उद्योगपति हर कोई त्रस्त है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं यहां रोजगार मांगने पर लाठी और भ्रष्टाचार करने पर पदोन्नति होती है। प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता देती है और युवाओं के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी बेरोजगार छात्र छात्राओं के साथ खड़ी है और उनकी हर मांगों का समर्थन करते हुए आज बेरोजगार युवाओं द्वारा बंद के आह्वान को अपना समर्थन देती है। सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए युवाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाने का वादा करती है। विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि आज प्रदेश का युवा अपना घर छोड़कर रोजगार की तलाश में शहर आता है और पेपर की तैयारी करता है। पेपर लिक हो जाता है दूसरे पेपर की तैयारी करता है वह भी लिक हो जाता है। सालों साल युवा मेहनत करता है परंतु बड़े-बड़े राजनेताओं और शिक्षा माफियाओं के चलते पेपर फूट जाता है युवाओं की उम्र निकल रही है। सरकार परीक्षा कराने में विफल साबित हो रही है सरकारी एजेंसियों में भी भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसके चलते प्रदेश का लाखों बेरोजगार युवा आज सड़कों पर है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। सरकार शिक्षा माफियाओं को चिन्हित कर उनकी संपत्ति कुर्क कर तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराएं और परीक्षाएं निष्पक्ष सुनिश्चित संपन्न कराने की जिम्मेदारी लेते हुए बेरोजगार युवाओं के साथ इंसाफ करें। प्रदर्शन करने वालों में अनिल सती, हेमा भंडारी, पवन धीमान, धीरज पीटर, संजू नारंग, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश लोहाट, जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट सचिन बेदी, राकेश यादव, गीता देवी, देवेंद्र सिंह ,मानिक गिरी, आशीष गॉड, शाहीन अशरफ, मयंक गुप्ता, विशाल सैनी, शुभम सैनी, यशपाल सिंह चौहान, पवन कुमार धीमान, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।