300 मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को भी अपने मूल तैनाती में जाना होगा
देहरादून। शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों और स्कूलों में अटैच 300 मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों और 100 शिक्षकों को मूल तैनाती स्थल लौटने पर लौटना होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर शुक्रवार को डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश किए।
डीजी बंशीधर तिवारी के अनुसार महानिदेशालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कर्मचारियों और शिक्षकों के अटैचमेंट तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री की जानकारी में आया था कि कई स्थानों पर गुपचुप तरीके से अधिकारियों ने शिक्षक और कार्मिकों को अटैच किया है। इसे लेकर पूर्व में भी कई बार अटैचमेंट को खत्म करने के निर्देश जारी होते रहे हैं। लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षा मंत्री ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग: अटैचमेंट खत्म, 100 शिक्षकों को लौटना होगा मूल तैनाती वाले स्कूल
By
Posted on