चंपावत: शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले चंपावत में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। सुबह 4 बजे आए तेज झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। करीब 15 सेकंड तक चले इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया।
नेपाल रहा भूकंप का केंद्र
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई। हालांकि, जिले में कहीं भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। चंपावत के अलावा आसपास के अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
क्या है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 बड़ी टेक्टॉनिक प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है। भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जहां प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे ज्यादा होता है।
भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है?
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है। यह स्केल 1 से 9 तक होता है। भूकंप के दौरान निकलने वाली ऊर्जा की मात्रा के आधार पर इसकी तीव्रता निर्धारित की जाती है। रिक्टर स्केल पर 7 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप काफी विनाशकारी हो सकते हैं।
भूकंप से बचाव के उपाय
* भूकंप आने पर सुरक्षित स्थान पर छिप जाएं।
* भारी फर्नीचर से दूर रहें।
* बिजली और गैस के उपकरण बंद कर दें।
* भूकंप के बाद इमारतों के पास न जाएं।
* आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें।