राजकीय आदर्श जूनियर हाइस्कूल भतरौला के हैं बच्चे
बागेश्वर। कृमि दिवस एलबेंडाजोल दवा खाने से राजकीय आदर्श जूनियर हाइस्कूल भतरौला के 11 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीके टम्टा ने बताया कि दवा खाने से कुछ बच्चों को परेशानी हुई। लेकिन अब वह स्वस्थ्य हैं। कहा कि बीमार बच्चों को दवा नहीं खिलाने की पूर्व में सलाह दी थी। बच्चों के पेट में कीड़े होते हैं। दवा खिलाने के बाद दर्द होता है। जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। खाली पेट भी दवा नहीं खानी है। भनार, सिमगढ़ी, बास्ती, हरसीला, देवलचौरा, कन्यालीकोट समेत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालयों में कृमि दिवस का आयोजन किया गया।
बागेश्वर में एलबेंडाजोल दवा खाने से 11 बच्चे बीमार
By
Posted on